बिलासपुर, 23 जुलाई। एसईसीएल के सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने सोहागपुर एरिया का फील्ड विजिट किया। उन्होंने राजेंद्रा, दामिनी, शारदा, ख़ैरहा, बंगवार, अमलाई, धनपुरी, और रामपुर बटुरा खदान का जायजा लिया।
सीएमडी ने उत्पादन, उत्पादकता, डिस्पैच से जुड़े बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश जारी किए। सीएमडी ने हाईवाल तकनीक के जरिए खदानों के बीच के पैच में फंसे कोयले के अधिकाधिक निष्कासन पर बल दिया। ख़ैरहा, बंगवार, अमलाई के कार्यप्रदर्शन पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि एरिया के सभी खदान प्रबंधन को आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ चलना होगा।
सीएमडी ने रामपुर-बटुरा खदान से कोयला उत्पादन शुरू करने का भी आह्वान किया। षुक्रवार की देर संध्या एरिया जेसीसी के सदस्यों के साथ बैठक की। दौरे में एरिया महाप्रबंधक एस नागाचारी साथ थे।
इसके एक दिन पूर्व रात को सीएमडी डा. मिश्रा ने सोहागपुर एरिया के कामकाज की समीक्षा की। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सोहागपुर क्षेत्र 5.7 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …