कोरबा, 30 सितम्बर। रविवार को एसईसीएल (SECL) सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा मेगा प्रोजेक्ट (Gevra Mega Project) के दौरे पर रहे।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड बोनस @ 93,750

दौरे के दौरान वे खदान के डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग पैच में पहुंचे और खनन एवं ओबी गतिविधियों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने डिपार्टमेंटल पैच में 16 एवं 42 सेक्शन में जाकर ओबी गतिविधियों को देखा।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बोनस : 1,963 करोड़ रुपए का होगा वितरण, मार्केट में आएगा बूम

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने अब तक के उत्पादन को लेकर जानकारी ली। मानसून पश्चात उत्पादन-उत्पादकता में वृद्धि लाने की योजना पर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  • Website Designing