SECL : सीएमडी पीएस मिश्रा सोहागपुर क्षेत्र की अंडर ग्राउंड माइंस में उतरे

निरीक्षण के दौरान सीएमडी के साथ निदेशक (तकनीकी/संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (तक.यो.परि) एसके पाल भी उपस्थित थे। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने खदानों का अवलोकन कराया।

बिलासपुर, 10 फरवरी। एसईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा ने सोहागपुर क्षेत्र की भूमिगत दामनी, खैरहा, बंगवार तथा एवं खुली खदान अमलाई एवं धनपुरी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएमडी के साथ निदेशक (तकनीकी/संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (तक.यो.परि) एसके पाल भी उपस्थित थे। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी ने खदानों का अवलोकन कराया।

नवनियुक्त अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएस मिश्रा एवं निदेशकगणों ने खदानों के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधकों से भेंट कर उत्पादन, सम्प्रेषण, सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में अनुभव किये जा रहे व्यवधानों को भी सुना तथा आवश्यक सुझाव दिए।

सीएमडी व निदेशकों ने बंगवार खदान कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया। सोहागपुर क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार सदस्यों ने भी नवनियुक्त सीएमडी से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing