कोरबा, 06 अक्टूबर। रविवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया।
सीएमडी ने खदान में पहुंचकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें : NCL : कोयला कामगारों को इतना मिलेगा लाभांश, JCC में बनी सहमति
उन्होंने खनन कार्य में नियोजित अधिकारी, कर्मचारियों से संवाद किया और उत्पादन की जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें : पहली छमाही : छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी का खराब प्रदर्शन, पॉवर जनरेशन में आई कमी
डॉ. मिश्रा ने विभागीय ओबी पैच का निरीक्षण किया और ओबीआर आउटपुट बढ़ाने पर जोर दिया। चालू वित्त वर्ष में गेवरा के समक्ष 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।