कोरबा, 13 सितम्बर। शुक्रवार को एसईसीएल (SECL) सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कोरबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय मुख्यालय में सभी प्रबंधकों एवं उप-क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक कर चालू वित्त वर्ष में क्षेत्र के कोयला उत्पादन, डिस्पैच, सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने 71 कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों की प्रगति की समीक्षा की

सीएमडी ने उत्पादन- उत्पादकता में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंडया भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उन्होंने आगामी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान एवं स्पेशल कैम्पेन को लेकर की गईं तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। सभी से अभियान में बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हुए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : इस दिन हो सकती है बोनस पर बैठक, इतनी रकम मिलने की संभावना

विदित हो कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 तथा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत एसईसीएल में कई कार्यक्रम किए जाएंगे।

  • Website Designing