कोरबा, 28 दिसम्बर। शनिवार को एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे।
उन्होंने खदान के नीलकंठ ए एवं बी पैच तथा डिपार्टमेंटल पैच में जाकर माइनिंग ऑपरेशंस का जायजा लिया एवं मेगा प्रोजक्ट से प्रोडक्शन की समीक्षा की।
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने खदान के डिस्पैच पर चर्चा की तथा उसे और बढ़ाने पर बल दिया।
सीएमडी ने अधिकारियों को आने वाले दिनों में विशेष रणनीति बनाकर खदान के उत्पादन में बढ़ोत्तरी लाने को लेकर निर्देश दिए।