बिलासपुर, 19 जुलाई। मंगलवार को एसईसीएल के सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा फील्ड विजिट पर रायगढ़ एरिया पहुंचे। यहां उन्होंने रेल कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें : विद्युत क्षेत्र : कोयले की मांग और आपूर्ति में अंतर महज 3.66 फीसदी रह गया, देखें 10 साल के आंकड़े
डा. मिश्रा ने कोरिछापर, धरमजयगढ़, छाल और घरघोड़ा कोल लोडिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया। सीएमडी ने पॉवर हाउस को इन टर्मिनल से अधिकाधिक डिस्पैच का निर्देश दिया।
रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ सीईआरएल की 74 किमी लम्बी खरसिया- धरमजयगढ लाइन की प्रोजेक्ट साइट का भी अवलोकन किया गया। सीएमडी धरमजयगढ में ग्रुप साइडिंग भी पहुंचे और साइडिंग रूट आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें : केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा 27312 रुपए का इजाफा, DA एरियर भी मिलेगा
सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान में दस्तक दी और उत्पादन एवं डिस्पैच की जानकारी ली।
सीएमडी के साथ निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरीय अधिकारी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …