कोरबा, 30 जनवरी। मंगलवार की सुबह एसईसीएल (SECL) सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने दीपका खदान में खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया गया। केसीसी ईस्ट एवं वेस्ट पैच का निरीक्षण करते हुए आगामी दिनों में उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना एवं क्षेत्र के विभिन्न विभागाध्यक्षगण इस दौरान साथ रहे।

भटगांव क्षेत्र का किया दौरा

सीएमडी डॉ0 प्रेम सागर मिश्रा द्वारा 29 जनवरी को भटगांव क्षेत्र के जगन्नाथपुर खुली खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खदान से कोयले के उत्पादन एवं उत्पादकता के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में कम्पनी के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगदान हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा जगन्नाथपुर खदान के अधिकारियों एवं संयुक्त कोल एवं ओबी के कांट्रेक्टर मेसर्स चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स (प्रा.) लिमिटेड से माइन प्लान के द्वारा खनन गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा उत्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कोयला एवं ओबी का उत्पादन बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।

इससे पहले क्षेत्र में आगमन पर ही सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा भटगांव क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्षों एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक की गई एवं क्षेत्र के उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा कर एवं इसमें अभिवृद्धि लाने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रदीप कुमार सीएमडी के साथ रहे।

  • Website Designing