बिलासपुर, 21 जुलाई। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा चौथे दिन भी एसईसीएल (SECL) संचालन क्षेत्रों के दौरे पर रहे जहां उन्हांने रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान में खनन गतिविधियों का जायजा लिया।
वे खदान के धरम पैच, आरकेएस पैच एवं ओल्ड पैच में गए तथा खनन कार्यों की समीक्षा की। मानसून के समय में उत्पादन स्तर को बनाए रखने हेतु उन्होने टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रायगढ़ क्षेत्र का उत्पादन 5 MT के पार हुआ
21 जुलाई, 2024 को रायगढ़ क्षेत्र का वर्ष 24-25 का कुल उत्पादन 5 मिलियन टन के पार हो गया है। इस उपलब्धि के लिए सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने रायगढ़ टीम को बधाई दी।
कोयला उत्पादन में रायगढ़ क्षेत्र की भूमिका अहम
कोरबा कोलफील्ड्स के बाद मांड-रायगढ़ कोलफील्ड्स में स्थित रायगढ़ कोलफील्ड्स रणनीतिक लिहाज से एसईसीएल के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसमें काफी कोयला रिज़र्व है तथा छाल में एफ़एमसी परियोजना को विकसित किया जा रहा है वहीं इस अंचल में एसईसीएल रेल कॉरिडोर भी विकसित कर रहा है।