कोरबा, 29 दिसम्बर। कोरबा कोल्डफ़ील्ड्स अंतर्गत मेगा प्रोजेक्ट दौरे के दूसरे दिन रविवार को एसईसीएल (SECL)  सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने गेवरा खदान का दौरा किया।

वे खदान के फेस तक गए और विभिन्न पैच में कोयला उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया।

गेवरा टीम से चर्चा करते हुए उन्हांंने खदान के उत्पादन- डिस्पैच की समीक्षा की एवं उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम को निर्देशित किया।

  • Website Designing