बिलासपुर, 08 दिसम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन का 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है। एसईसीएल के समक्ष वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए 206 मिलियन टन का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें : हरीश दुहन होंगे SECL के सीएमडी, पीईएसबी ने की अनुशंसा

एसईसीएल से पहले महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 100 मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा पार कर चुकी है। 6 दिसम्बर की स्थिति तक एमसीएल का कोयला उत्पादन 143 मिलियन टन पर पहुंच चुका था।

इसे भी पढ़ें : WCL : फंक्शनल स्किल अपडेशन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स में एक कुसमुंडा माइंस का नेगेटिव ग्रोथ के कंपनी के कुल उत्पादन पर असर डाल रहा है।

  • Website Designing