बिलासपुर, 05 सितम्बर। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के उत्पादन एवं प्रेषण में गिरावट दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़ें : Coal India : CPRMS- NE फंड की स्थिरता के लिए गठित समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ 

चालू वित्तीय वर्ष के पहले पांच माह (अप्रेल- अगस्त) में एसईसीएल ने 61.4 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन (Coal Production) दर्ज किया। जबकि बीते वित्तीय वर्ष 2023- 24 के समान अवधि में 66.6 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था।

अगस्त 2024 में एसईसीएल के उत्पादन में 28.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। अगस्त में 8.5 मिलियन टन उत्पादन किया जा सका। बीते साल अगस्त में 11.8 मिलियन टन उत्पादन हुआ था।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

बताया गया है कि अगस्त में भारी बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ और इसमें कमी आई। चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल के समक्ष 296 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।

डिस्पैच में भी आई कमी

कोल डिस्पैच के मामले में भी एसईसीएल बीते साल के मुकाबले पीछे है। अप्रेल- अगस्त की अवधि में 70.7 मिलियन टन डिस्पैच किया गया। बीते साल समान अविध में 73.2 मिलियन टन कोयला प्रेषण हुआ था।

इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी ने दीपका मेगा माइन का किया निरीक्षण

अगस्त में कोल डिस्पैच में 27.2 प्रतिशत की गिरावट आई। अगस्त में एसईसीएल का डिस्पैच 10.3 मिलियन टन रहा। अगस्त 2023 में 14.2 मिलियन टन कोल डिस्पैच हुआ था।

  • Website Designing