नई दिल्ली, 10 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने 150 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि कंपनी चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 183 मिलियन टन से दूर है। उत्पादन के मामले में एसईसीएल से आगे एमसीएल है।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 7 राज्यों के 29 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी, ₹14,650 करोड़ का सालाना राजस्व व एक लाख रोजगार का दावा

09 मार्च की स्थिति में एसईसएल ने 150.31 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया। कंपनी के समक्ष 182 मिलियन टन का टारगेट है। सीएमडी ने अबकी बार 200 पार का नारा दिया हुआ है। इसके पहले एसईसीएल ने 2020- 21, 2019- 20, 2018- 19 में 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार किया था।

देखें बीते पांच साल के उत्पादन के आंकड़े (मिलियन टन में) :

  • 2021- 22 : 142.52
  • 2020- 21 : 150.61
  • 2019- 20 : 150.55
  • 2018- 19 : 157.35
  • 2017- 18 : 144.71
  • Website Designing