बिलासपुर, 28 मार्च। गुरुवार को एसईसीएल निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन एसईसीएल (SECL) रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होने क्षेत्र की छाल, बिजारी एवं बरौद ओपनकास्ट खदानों में माइन प्लान के जरिये खनन गतिविधियों का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड : चालू वित्तीय वर्ष का टारगेट किया पार
वे हाल ही में उद्घाटित छाल साइल भी गए एवं एफ़एमसी के जरिये कोल डिस्पैच गतिविधियों की जानकारी भी ली।
उन्होंने खदान में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से संवाद करते हुए इस वित्त वर्ष में अधिकाधिक कोयला उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री श्रीनिवासन ने क्षेत्र द्वारा अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन 14.23 मिलियन टन हासिल करने पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : आंखों के इलाज के साथ अब चश्मे का भी होगा भुगतान
खदान दौरे के अतिरिक्त श्री श्रीनिवासन रेल कॉरिडोर अंतर्गत आने वाले कुड़ुमकेला स्टेशन भी गए एवं वार्फ-वाल साईडिंग के निर्माण के लिए प्रस्तावित साइट का मुआयना भी किया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ हेमंत शरद पांडे साथ रहे।