SECL : निदेशक एसएम चौधरी ने बेस्ट सीएफओ का पुरस्कार किया ग्रहण

यह अवार्ड भारत के केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री देवु सिंह जे. चौहान तथा आईसीएआई के प्रेसिडेन्ट के कर कमलों से दिया गया। श्री चौधरी को वृहद कारपोरेट समूह-मैन्युफेक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में यह सम्मान मिला है।

बिलासपुर, 04 फरवरी। देश की प्रतिष्ठित इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा गुरूग्राम, नई दिल्ली में आयोजित 15वें आईसीएआई अवार्ड समारोह के अंतर्गत एसईसीएल के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी को बेस्ट सीएफओ का अवार्ड प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें : जेबीसीसीआई की तृतीय बैठक के लिए प्रबंधन ने दिए केवल चार घण्टे

यह अवार्ड भारत के केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री देवु सिंह जे. चौहान तथा आईसीएआई के प्रेसिडेन्ट के कर कमलों से दिया गया। श्री चौधरी को वृहद कारपोरेट समूह-मैन्युफेक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में यह सम्मान मिला है।

इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया संसद के अधिनियम के तहत स्थापित एक प्रतिष्ठित सांविधिक संस्थान है।
श्री एस.एम. चौधरी ने 12 अक्टूबर 2019 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला था। वे क्वालिफाईड चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउन्टेन्ट तथा कम्पनी सेक्रेट्री हैं। श्री चौधरी इसके पूर्व कोलइण्डिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय तकनीकी निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत रहे।

इसके पूर्व भी वर्ष 2021 में श्रीचौधरी को कास्ट एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा बेस्टसीएमए सीएफओ अवार्ड प्रदान किया गया था।

इसे भी पढ़ें : JOB ALERT : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सरदार के 313 पदों के लिए निकाली सीधी भर्ती

इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएमडी एसईसीएल प्रेम सागर मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing