बिलासपुर, 3 दिसम्बर। 31 दिसम्बर को एसईसीएल (SECL) से सेवानिवृत्त होने वाले निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन.कापरी के सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में विदाई सामारोह आयोजित किया गया।

विदाई समारोह में निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना ) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, एसईसीएल संचालन समिति के हरिद्वार सिंह (एटक), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), एके पांडे (सीएम ओआई) उपस्थित रहे।

इसी तरह श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा संगीता कापरी तथा अनिथा फ्रेंकलिन, इप्शिता दास, हसीना कुमार, विनिता जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय महाप्रबंधकों, संचालन समिति, सुरक्षा समिति, कल्याण मण्डल के पदाधिकारियों, एससी/एसटी/ओबीसी/सिस्टा, सीएमओएआई एवं विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।

निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी ने अपनी जीवन यात्रा पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए कोल इण्डिया में अपने 37 वर्षों से अधिक सेवाकाल के दौरान सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अपनी लगन व मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने वर्तमान में कोयला क्षेत्र की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए निरंतर कार्यरत रहने का आव्हान किया। उन्होंने एसईसीएल में बिताए अपने प्रत्येक पल को खुले मन से साझा करते हुए एसईसीएल द्वारा दिए गए इस आत्मीय सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा मैं श्री कापरी से पिछले 41 वर्षों से परिचित हूँ, श्री कापरी बहुत ही प्रतिभाशाली, मेधावी, कर्मठ हैं। इनमें कर्तव्यपरायणता, निष्ठा कूट-कूट कर भरा है जो सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत व मिसाल हैं। अंत में उन्होंने श्री कापरी के सपरिवार सुखमय भविष्य की कामना ईश्वर से की।

एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने कहा कि कार्य के दौरान वे सहजता व सरलता से एक जुट होकर कार्य संपादित करते हैं। निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा की कार्य के दौरान मुझे हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया एवम स्नेह दिया। आप सभी से आत्मीयता व सम्मान से मिलते हैं।

निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार ने कहा श्री कापरी परिपक्व माईनिंग इंजीनियर हैं। कठिन परिस्थिति में संयम बनाए रखते हुए उसका हल निकाल लेना श्री कापरी की सबसे बड़ी खूबी है।

मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने कहा विगत वर्षों में एसईसीएल दवारा हासिल की गयी उपलब्धियों में श्री कापरी की अहम भूमिका रही।

इस अवसर पर श्रमसंघ पदाधिकारीगण हरिद्वार सिंह (एटक), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), एके पांडे (सीएम ओआई) ने भी अपनी बात रखी।

इस अवसर पर स्वागत भाषण महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र हेमंत पांडे ने प्रस्तुत किया जबकि मानपत्र का पठन महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी) आर.के. सिंह ने किया जिसे निदेशक मण्डल द्वारा एस. एन. कापरी को भेंट किया गया।

कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा संग्रहित फोटो एलबम व प्रेस कतरनें प्रस्तुत की गयी जिसे निदेशक मण्डल द्वारा एस.एन. कापरी को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरुण शर्मा प्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) एवम सी. अनुराधा उप प्रबंधक (ई/एम) ने किया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित उप महाप्रबंधक (कार्मिक प्रशासन/जनसंपर्क) मनीष श्रीवास्तव ने किया।

  • Website Designing