कोरबा, 13 अप्रेल। एसईसीएल (SECL) के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार कुसमुंडा खदान पहुंचे एवं व्यू पॉइंट से खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया।
इसे भी पढ़ें : ग्रेच्युटी भुगतान में विसंगति, CIL चेयरमैन को सेवानिवृत्त कोयला खदान मजदूर संघ ने लिखा पत्र
खदान में उतरकर वे डिपार्टमेंट फेस आरवीआर एवं नीलकंठ पैच तक गए एवं खनन की समीक्षा की। इसके साथ ही कोर टीम के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने उत्पादन-उत्पादकता, क्रशिंग एवं आरवीआर की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 17,185 कामगार घटे, 6836 नए जुड़े
दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह एवं मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी साथ रहे।