बिलासपुर, 01 फरवरी। 31 जनवरी को कोल इण्डिया/एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना/संचालन)  एस.एन. कापरी, एसईसीएल संचालन समिति सेनाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (एटक), वीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई), कम्पनी कल्याण मण्डल से देवेंद्र कुमार निराला (सीटू), जी एस प्रसाद (सीएमओएआई), श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्ष  पूनम मिश्रा एवं सम्मानित सदस्यागण आर. राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, सुजाता खमारी आदि की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई।

इस कार्यक्रम में स्वागतोपरांत निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने सबके प्रति, हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए कोल इंडिया में काम करने का अनुभव बेहद अविस्मरणीय रहा। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने एसईसीएल के कर्मियों को हमेशा ही, उत्साह और ऊर्जा से, भरपूर पाया और सीएमडी साहब के लीडरशीप में, एसईसीएल में बड़े, और सकारात्मक परिवर्तन, देखने को मिल रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में कंपनी बुलंदी के नए आयामों को छुएगी।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा श्री आचार्या एक बेहद ही सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और उन्होने एक निष्काम कर्मयोगी की तरह हमेशा कंपनी की सेवा की। उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खूबी उनकी सरलता रही जिसकी बदौलत उन्होने बड़ी से बड़ी चुनौती का आसानी से सामना किया। उनके व्यवहार में हमेशा एक मृदुलता रही लेकिन जब कभी कोई कठिन निर्णय लेने की बात आई तो वह भी उतनी ही आसानी से उनके द्वारा लिया गया।

निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन ने कहा कि श्री आचार्या एक कुशल कार्मिक निदेशक तो रहे ही साथ ही वे एक अच्छे दोस्त भी रहे और उनका हमेशा यह प्रयास रहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे जितना संभव हो कंपनी की प्रगति में अपना योगदान दें।

निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी ने कहा कि श्री आचार्या के नेतृत्व में कंपनी में कर्मचारी कल्याण की दिशा में कई प्रयास किए गए और उनका कार्यकाल एसईसीएल के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा।

इस अवसर पर श्रमसंघ पदाधिकारीगण श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (एटक),  गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), बीएम मनोहर (सीटू),  देवेंद्र कुमार निराला (सीटू) ने अपने-अपने सम्बोधन में कहा कि श्री आचार्या एक बेहद ही मार्मिक व्यक्तित्व हैं और उन्होने हमेशा कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष (ईई/पीएफ़-पेंशन) श्रीमती सुजाता रानी ने प्रस्तुत किया जबकि मानपत्र का पठन महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र  हेमंत पांडे ने किया जिसे निदेशक मण्डल द्वारा श्री देबाशीष आचार्या को भेंट किया गया।

कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा संग्रहित फोटो एलबम व प्रेस कतरनें प्रस्तुत की गयी जिसे निदेशक मण्डल द्वारा  देबाशीष आचार्या को भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) वरुण शर्मा एवं उप-प्रबन्धक (ई एंड एम) अनुराधा सी ने किया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित अरुण श्रीवास्तव उप-महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन)/विभागाध्यक्ष ने किया।

  • Website Designing