कोरबा, 30 मार्च। एसईसीएल (SECL) प्रबंधन चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य तक पहुंचने की जबरदस्त कवायद कर रहा है। सीएमडी से लेकर तमाम निदशक खदानों का निरंतर दौरा कर रहे हैं। एसईसीएल के समक्ष 197 मिलियन टन (MT) का लक्ष्य है। कंपनी इसके मुकाबले 29 मार्च की स्थिति 185.37 मिलियन टन के आंकड़े पर पहुंची है।
इसे भी पढ़ें : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 204 MT के लक्ष्य का आंकड़ा किया पार
इधर, शुक्रवार को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका मेगा परियोजना के दौरे पर पहुंचे थे। खदान में उतरकर उन्होंने माइन प्लान के ज़रिए खदान की विस्तार योजना की समीक्षा की। खदान में केसीसी-डेको ईस्ट एवं अमगांव पैच सहित खदान के हर हिस्से में जाकर खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : नॉन एक्सक्यूटिव कैडर स्कीम के लिए गठित हुई कमेटी
इसी तरह निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी दो दिनों से कोरबा जिले में स्थित खदनों का दौरा कर रहे हैं। श्री कापरी गेवरा मेगा प्रोजेक्ट गए एवं खदान में उतरकर उन्होने खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं उत्पादन और उत्पादकता की समीक्षा की। इसके बाद वे कोरबा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होने क्षेत्र की तीन भूमिगत खदानों सिंघाली, ढेलवाडीह एवं बगदेवा की खनन गतिविधियों की जानकारी ली।