बिलासपुर, 29 अप्रेल। अप्रेल माह में एसईसीएल (SECL) मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 7 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।
इसे भी पढ़ें : कोल अफसरों के महारत्न पे- स्केल पर बनी सहमति, वेतन विवाद होगा खत्म, जानें बैठक में और क्या हुआ
30 अप्रेल को एसके श्रीवास्तव महाप्रबंधक (ई/टी), जेएस राव प्रबंधक (सचिवीय) अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सचिवालय, रतन कुमार सरकार अधीक्षण अभियंता मानव संसाधन विकास विभाग, प्रवीण कुमार गौरहा कंसोल आपरेटर पीएफ/पेंशन विभाग, श्यामल कुमार सरकार कार्यालय अधीक्षक, गोपीराम साहू सिनी. डुप्लिकेटिंग आपरेटर औद्योगिक संबंध विभाग, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा डुप्लिकेटिंग आपरेटर सेन्ट्रल डिस्पैच सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने जो कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके परिजनों से कहा कि उन्हें खुशी है कि हमारी कम्पनी एसईसीएल के जरिए समाज में सोशल कैपिटल भी तैयार कर रही है, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी एवं उनके परिवार सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से अधिक सफल हो रहे हैं एवं उनके बच्चे भी अपने शिक्षा, कौशल से देश के सफल नागरिक बन रहे हैं। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के भावी जीवन की, सपरिवार उज्जवल भविष्य की कामना की ।
एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसएन कापरी, ने अपने-अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएं कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन ने कोयले की कीमत बढ़ाने फिर की वकालत, कहा- उत्पादन बढ़ाने 52 खनन परियोजनाओं को दी गई है मंजूरी
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/कल्याण) डा. के.एस. जार्ज, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।