कोरबा। शुक्रवार की देर शाम करीब पौने सात बजे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल गेवरा खदान में एक डंपर में भयंकर आग लग गई। बताया गया है कि 240 टन क्षमता वाले इस डंपर में शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुई। चालक केके श्रीवास आगजनी की चपेट में आने से बाल- बाल बच गया।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का बोनस : यूनियन सीआईएल के नोटिफिकेशन के इंतजार में, फिर करेंगे संयुक्त मीटिंग
डंपर में नॉर्मल और ऑटोमेटिक फायर एक्सटिंगिशर होते हैं, लेकिन आगजनी के दौरान ये उपकरण काम नहीं कर रहे थे। डंपर में आग लगने से प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है। बताया गया है कि प्रबंधन द्वारा आगजनी की घटना की जांच कराई जाएगी।