नई दिल्ली, 26 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) द्वारा 446 कंपनियों को कोयला की आपूर्ति की जाती है। 446 में केवल चार कंपनियां ही सरकारी हैं, जिन्हे ईंधन आपूर्ति समझौते के तहत कोयला प्रदान किया जाता है। शेष कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं।

इसे भी पढ़ें: एसईसीएल: छत्तीसगढ़ में हरियाली लाने अगले 5 साल में लगाए जाएंगे 26 लाख पौधे, 131 करोड़ होंगे खर्च

एसईसीएल द्वारा अलग- अलग उपभोक्ताओं को अलग- अलग दर पर कोयले की आपूर्ति की जाती है। यह दर 725 रुपए प्रति टन से लेकर 13 हजार 697 रुपए प्रति टन तक है।

पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी को 982.47 रुपए प्रति टन की दर से कोयला बेचा जाता है। जबकि सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र को 2,185 रुपए प्रति टन की दर से कोयला आपूर्ति की जाती है। एनटीपीसी- सेल पॉवर कंपनी को 913.86 रुपए प्रति टन की दर तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी को 961.69 रुपए प्रति टन की दर से कोयला दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने किया स्पष्ट, 8वां केन्द्रीय वेतन आयोग लाने का कोई विचार नहीं

एसईसीएल द्वारा निजी कंपनी निर्मला रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड को सबसे अधिक 13 हजार 697 रुपए प्रति टन की दर से कोयले की आपूर्ति की जाती है।

देखें एसईसीएल के उपभोक्ता कंपनियों की सूची और कोयला आपूर्ति की दर:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  • Website Designing