बिलासपुर, 19 सितम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधकों से भूमिगत संवर्ग वाले ऐसे कर्मचारियों की सूची मांगी गई है, जो बिना सक्षम अनुमोदन के सताह पर ड्यूटी कर रहे हैं।

एसईसीएल मुख्यालय के उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन/औद्योगिक संबंध) ने इस आशय का पत्र क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि, मुख्यालय में प्राप्त शिकायत के अनुसार क्षेत्र, जिसमें भूमिगत खदानें है, वहां खान प्रबंधक, उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं महाप्रबंधकों द्वारा भूमिगत सवर्ग के कर्मचारियों को किसी न किसी कारणों से बिना सक्षम अनुमोदन के सताह पर ड्यूटी दी जा रही है।

निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल के निर्देशानुसार आपसे अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के संबंधित भूमिगत संवर्ग के ऐसे कितने व्यक्ति सताह पर ड्यूटी कर रहे हैं तथा उन्हें भूमिगत भत्ता दिया जा रहा है अथवा नहीं एवं सक्षम अनुमोदन की प्रतिलिपि पूर्ण जानकारी के साथ इस कार्यालय में दिनांक 24/09/2024 के पूर्व भिजवाने का कष्ट करें।

साथ ही ऐसे केटगरी-1 मजदूर, जिनसे कार्यालयीन कार्य लिया जा रहा है की सूची भी दिनांक 24/09/2024 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

  • Website Designing