बिलासपुर, 19 अगस्त। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी का एसईसीएल के जोहिला क्षेत्र में आगमन हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बीएमएस कोल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य श्री रेड्डी ने 11वें वेतन समझौते (NCWA) को लेकर चल रही गतिविधियों से कार्यकर्ताओं से अवगत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोयला कामगारों के उनका उचित हक मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ही एकमात्र यूनियन है जो कामगारों के हितों की लड़ाई लड़ता है। श्री रेड्डी ने बीएमएस की सदस्यता पर जोर दिया और कहा कि सभी क्षेत्रों में संगठन को नम्बर एक बनाएं।

बैठक में कंपनी संचालन समिति के सदस्य सह वैकल्पिक जेबीसीसीआई सदस्य मजरुल हक अंसारी, एबीकेएमएस के मंत्री सह कंपनी कल्याण समिति के सदस्य महेंद्र पाल सिंह, विभाग प्रमुख नागेन्द्र सिंह तथा संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री व पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing