कोरबा, 23 फरवरी। एसईसीएल (SECL) कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खान ने पुनः कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023- 24 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 52.50 लाख टन समय से पहले ही प्राप्त कर लिया है।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने मानिकपुर खान की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास था कि इस वर्ष भी मानिकपुर खान से 52.50 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य समय से पहले ही पुरा कर लिया जाएगा। मानिकपुर की कार्यसंस्कृति का ही प्रतिफल है कि सभी के लगन एवं मेहनत से समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसका श्रेय मानिकपुर के समस्त अधिकारीयों तथा श्रमिकों एवं ठेका श्रमिको को जाता है।
कोरबा क्षेत्र ने अभी तक 72.77 लाख टन कोयला उत्पादन किया है जबकि इस वर्ष लक्ष्य 77.20 लाख टन है। सराईपाली खदान ने अपने लक्ष्य 14 लाख टन से आगे 14.61लाख टन उत्पादन कर लिया है। कोरबा क्षेत्र को लक्ष्य हासिल करने के लिए आगामी माह भूमिगत खदानों से भी कोयला उत्पादन के लिए अथक प्रयास करना पड़ेगा।
इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) आरपी गुप्ता ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा की प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है।
मानिकपुर माइन ने वित्तीय वर्ष 2014- 15 से लगातार दसवें वर्ष में कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल किया है। वर्ष 2017-18 तक कोयला उत्पादन 35 लाख टन था। 49 लाख टन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन कोयला उत्पादन हो रहा था। पिछले दो वर्षों से 52.50 लाख टन उत्पादन दर्ज किया जा रहा है। पर्यावरण की अनुमति 52.50 लाख टन ही है। इस कारण 24 फरवरी से 31 मार्च तक कोयला उत्पादन कार्य बंद रहेगा।
मानिकपुर के उप महाप्रबंधक एचके प्रधान ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने अभी तक 53 लाख टन कोयला डिस्पैच एवं 101 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का निष्कासन भी किया है।