कोरबा, 28 जुलाई। एसईसीएल कुसमंडा (SECL Kusmunda) के सहायक प्रबंधक (माइनिंग) जितेंद्र नागरकर का शव रेस्क्यू टीम ने 16 घण्टे बाद बरामद किया।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल कुसमुंडा खदान में हादसा, तेज बारिश, ओव्हर बर्डन के मलबे में अधिकारी बहा

शनिवार को साढ़े चार बजे करीब तेज बारिश की वजह से ओव्हर बर्डन में लैंड स्लाइड हुआ था। ओव्हर बर्डन के मलबे के बहाव की चपेट में जितेंद्र नागरकर सहित छह लोग आ गए थे, लेकिन पांच लो सुरक्षित निकल गए। जितेंद्र नागरकर मिटृटी के मलबे के साथ बह गए थे। घटना के बाद से ही एसईसीएल की रेस्क्यू टीम एवं एसडीआरएफ के लोग उनकी तलाश में थे। रविवार की सुबह जितेंद्र नागरकर का शव मिला।

शव को बाहर लाते हुए

शनिवार की शाम को ऐसे आया था जलसैलाब, देखें वीडियो :

 

  • Website Designing