SECL : मानिकपुर माइंस ने निरंतर 8वें साल उत्पादन टारगेट किया पार

इस उपलब्धि पर एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना - परियोजना) एसके पाल ने मानिकपुर पहुंचकर पूरी टीम को बधाई दी। श्री पाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों के लिए मनिकपुर को जो भी कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया जाएगा, उसे इसी लगन से समय पर पूरा करेंगे।

कोरबा, 23 मार्च। एसईसीएल की मानिकपुर माइंस ने लगातार आठवें वर्ष उत्पादन लक्ष्य पार करने में सफलता हासिल की है। वर्ष 2021- 22 के लिए 49 लाख टन का टारगेट सेट था।

इस उपलब्धि पर एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना – परियोजना) एसके पाल ने मानिकपुर पहुंचकर पूरी टीम को बधाई दी।

श्री पाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों के लिए मनिकपुर को जो भी कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया जाएगा, उसे इसी लगन से समय पर पूरा करेंगे। मनिकपुर की कार्यसंस्कृति का प्रतिफल है की समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया गया।

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा को प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing