कोरबा, 29 मार्च। एसईसीएल (SECL) के 21वें सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद हरीश दुहन (Harish Duhan) ने पहला दौरा मेगा परियोजनाओं का किया। शनिवार को वे गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा दौरे पर पहुंचे।
सबसे पहले श्री दुहन कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे जहां उन्होंने खदान के विभिन्न पैच में फेस तक जाकर खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच का विस्तृत मुआयना किया। इसके साथ ही श्री दुहन ने ठेका कर्मियों के लिए संचालित कैंटीन पहुँचकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
इसके पश्चात श्री दुहन ने दीपका खदान पहुंचकर कर माइन प्लान के जरिये खदान के संचालन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना। उन्होने दीपका मेगा प्रोजेक्ट में कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच की विस्तृत समीक्षा की एवं खदान की विस्तार योजनाओं के बारे में जाना।
अंत में गेवरा खदान का लिया जायजा
कुसमुंडा एवं दीपका खदान का दौरा करने के बाद सीएमडी श्री दुहन देर संध्या विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान, गेवरा में उतरे। यहां उन्होंने खदान के विभिन्न पैच में जाकर खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा कोयला उत्पादन, ओबीआर निष्कासन एवं कोल डिस्पैच की विस्तृत समीक्षा की। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण सहित वरिष्ठ अधिकारी सर के साथ रहे।
आगामी वित्त वर्ष में के लिए विशेष रणनीति पर दिया ज़ोर
मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान टीम से चर्चा करते हुए सीएमडी दुहन ने आगामी वित्त वर्ष 25-26 में कोयला उत्पादन, ओबीआर एवं डिस्पैच लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष रणनीति अपनाने पर ज़ोर दिया।