कोरबा, 22 सितम्बर। एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा खदान पैच पर एक नया रैंप बनाया गया है। नया रैंप उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की माइन रेस्क्यू टीम का पूरी दुनिया में बजा डंका, अंतरराष्ट्रीय खान बचाव स्पर्धा में दूसरा स्थान
कुसमुंडा खदान के कामगारों ने चुनौतियों का सामना करते हुए खनन पैच पर एक नए रैंप का निर्माण किया है। रैंप का निर्माण डी- कोल क्षेत्र के माध्यम से किया गया है।
इसे तैयार करने की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 की गई थी। 22 सितंबर को इसका पूर्ण कर लिया गया। रैंप की ऊंचाई 105 मीटर है। इस पर 240 टन और 100 टन के डंपर आसानी से परिचालन कर सकेंगे। रविवार, 22 सितम्बर को सुरक्षा जांच के बाद 240 टन डंपर को हरी झंडी दिखाकर रैंप का लोकार्पण किया गया।
इसे भी पढ़ें : सिंगरेनी के कोयला कामगारों को 1.90 लाख रुपए का बोनस, ठेका श्रमिकों को भी मिलेगा लाभ
नया रैंप बनने से लीड को 8 किमी से घटाकर 4 किमी करने में सहायता मिली है। इससे डीजल की खपत कम होगी और समय बचत होगी। पर्यावरण को भी सुरक्षित करने में सहायता मिलेगी।