कोरबा। एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि कंपनी में सुरक्षा की कार्यसंस्कृति को पोषित करने के लिए ’मिशन मितवा तथा मिशन सुदेश’ की घोषणा की है जिनमें सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं ।
उन्होंने जानकारी दी कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एसईसीएल में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी देखी गई है। सुरक्षित खनन के लिए कम्पनी ने भूमिगत खदानों में कंटीन्युअस माइनर की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है तथा इनकी संख्या 13 से बढ़ाकर 50 से अधिक की जा रही है।
ओपनकास्ट माइंस में सेफ्टी राडार जैसे उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं डिजिटाइज़ेशन के ज़रिए उत्पादकता को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।