कोरबा (IP News). कोयला श्रमिक संघ सीटू के केन्द्रीय सचिव वीएम मनोहर ने जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनिंग चयन के लिए आयोजित हुई परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं।
इसको लेकर श्री मनोहर ने एसईसीएल सीएमडी को पत्र लिखा है। इसमें बताया कहा गया है कि 11 जुलाई, 2021 को डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनिंग के चयन हेतु एसईसीएल मुख्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में एसईसीएल में कार्यरत करीब 1200 कर्मचारी सम्मिलित हुए। अगले दिन यानी 12 जुलाई को परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया।
सीटू नेता के अनुसार इस परीक्षा में कई तरह की विसंगतियां देखने को मिली हैं। परीक्षा का प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में अंकित था, लेकिन परीक्षार्थियों को जवाब केवल अंग्रेजी में देना था। ऐसी स्थिति में हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करने में कठिनाई हुई। परीक्षा में ऐसे कई सवाल थे जो राजनीति से जुड़े हुए थे और कई सवाल ऐसे थे जिसका संबंध डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनिंग से था ही नहीं। यह भी देखने में आया कि 15 प्रतिशत प्रश्न के वैकल्पिक उत्तर ही गलत थे।
श्री मनोहर ने सीएमडी से प्रश्नपत्र की जांच करने तथा विसंगतिभरे प्रश्नपत्र तैयार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। परीक्षा को रद्द कर पुनः इसका आयोजन किए जाने की मांग भी रखी गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …