बिलासपुर, 23 जनवरी। मंगलवार को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में एसईसीएल संचालन समिति (SECL steering committee) की बैठक का आयोजन मुख्यालय में हुआ।
बैठक में उत्पादन, उत्पादकता और सुरक्षा के विषय पर चर्चा हुई। कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। संचालन समिति के सदस्य और इंटक नेता गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि बैटक के दौरान एसईसीएल के रिक्त पदों पर भर्ती करने का मुद्दा उठाया गया। माइनिंग सरदार, स्टेनो, वाहन चालक आदि पद रिक्त हैं। एरियर स्लीप, रिटायर कर्मियों का एरियर भुगतान, 2016 में जो मेडिकल अनफिट हुआ था और नौकरी के लिए शेष बचे लोगों का मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को कोल सेक्टर में होगी हड़ताल, श्रम संगठनों की बैठक में मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना ) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, संचालन समिति के सदस्य नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसकेएमसी), वीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।
अभिमन्यु ई-पत्रिका के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया
बैठक शुरू होने से पहले आज सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा त्रैमासिक ई-पत्रिका “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। ई-पत्रिका में कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न विषय – उत्पादन, तकनीक, सुरक्षा एवं अन्य विषयों जैसे वित्त, मानव संसाधन, सम-सामयिकी आदि पर एसईसीएल के कर्मियों द्वारा लिखे गए आलेखों को समाहित किया गया है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) की संपादकीय टीम भी उपस्थित रही।
इसे भी पढ़ें: SECL : “हम -21 दिन” अभियान की हो रही शुरुआत
देबाशीष आचार्या का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
बैठक के अंत में इसी महीने सेवानिवृत होने जा रहे एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या का सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।