हैदराबाद, 06 मार्च। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने हैदराबाद में आयोजित “खनन क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान” कार्यक्रम में एसईसीएल महिला कर्मचारियों को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया।

पुरस्कार पाने वाली 3 महिला कर्मचारियों में एसईसीएल मुख्यालय की उप प्रबंधक, मैनपावर ऐश्वर्या सिंह बघेल, एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की MT (खनन) पी सात्विका रत्नम और एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की MT (माइनिंग) आयुषी तिवारी शामिल हैं।

  • Website Designing