भारत सरकार के लर्निंग प्लेटफॉर्म iGOT Karmayogi पर एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर कोर्सेज़ पूरे कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री रेड्डी ने BCCL में अनुकंपा नियोजन पत्रों का किया वितरण

हाल हीं में कोयला मंत्रालय ने अपने अधीनस्थ सभी अनुषंगी कंपनियों के सर्वाधिक iGOT कोर्सेज करने वाले कर्मियों की सूची जारी की जिसमें एसईसीएल ने टॉप किया है। टॉप 20 परफार्मर्स में से एक तिहाई एसईसीएल से हैं।

7 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित कोयला मंत्रालय के चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान इन बेस्ट परफॉर्मर्स को माननीय कोयला मंत्री जी ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने इन सभी परफॉर्मर्स से संवाद भी किया।

इसे भी पढ़ें : लक्ष्मा रेड्डी अंकल… Absent हैं सर!, कोल पेंशन फंड की मजबूती संबंधी बैठक का मामला

विदित हो कि एसईसीएल में लर्निंग कल्चर को विकसित वी पोषित करने के उद्देश्य से मिशन नचिकेता शुरू किया गया है जिससे कर्मियों में पढ़ने और सीखने की प्रवृति का उन्नयन हो रहा है।

  • Website Designing