कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय के अधीन आने वाले कोल कंट्रोलर ने 17 मई, 2021 को वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग जारी की है। स्टार रेटिंग में सीआईएल के अनुषांगिक कंपनियों की 172 अंडरग्राउंड माइंस तथा 169 ओपनकास्ट माइंस को सूचीबद्ध किया गया है। आइए जानते हैं कोल इंडिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के खदानों की स्टार रेटिंग में क्या स्थिति रही।

यह भी पढ़ें: जेबीसीसीआई-XI: कोयला मंत्रालय ने निजी कोल कंपनियों को प्रतिनिधित्व देने निर्देशित किया था, सीआईएल ने कहा – लिस्ट दें

एसईसीएल की 47 भूमिगत खदानों को स्टार रेटिंग में जगह मिली है। जबकि ओपनकास्ट की 16 माइंस इस सूची में शामिल हो सकी हैं। एसईसीएल की एक मात्र चरचा खदान को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें एसईसीएल के अलावा ईसीएल की 2 एवं एससीसीएल की एक खदान सम्मिलित है। एसईसीएल की एक भी ओपनकास्ट माइंस को 5 स्टार रेटिंग नहीं मिली है। इसमें एनसीएल एवं एनएससी की 2- 2 खदानें हैं। देखें एसईसीएल की रेटिंगवार खदानों की सूची:

  • UNDER GROUND MINES

FIVE STAR RATING : Churcha Mine RO, FOUR STAR RATING, BAHERABANDH UG MINE, Katkona 1&2, KAPILDHARA, SHEETALDHARA-KURJA, Singhal, SHIWANI, Bijuri, Jhilimili, PINOURA

THREE STAR RATING : RANI ATARI, Bartarai Colliery, Dhelwadih, PALI, VIJAY WEST, VINDHYA, BARTUNGA HILL, NCPH COLLIERY, Nowrozabad West, Pandavpara, Bhadra 7&8, Jhiria, KURASIA COLLIERY, RAJNAGAR RO, Surakachhar Main Mine, BALGI COLLIERY, Rajendra, MEERA, Khairaha, MAHAMAYA, Rajgamar 4&5 Inclines, Bagdewa, BHATGAON, COLLIERY, UMARIA, PIPARIA, Balrampur 10/12 incline, Nawapara, SRK 3&4

TWO STAR RATING : West Jhagrakhand Colliery, DAMNI, Rehar, BANGWAR

ONE STAR RATING : JAMUNA 1&2, Gayatri, JAMUNA 9&10, Kumda 7/8 Inclines, Haldibari

यह भी पढ़ेंनेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-XI, कॉमन चार्टर ऑफ डिमांड के पक्ष नहीं है बीएमएस!

  • OPENCAST MINES

FOUR STAR RATING : KUSMUNDA, GEVRA, Mahan II, Manikpur, Dipka Expansion Project

THREE STAR RATING : Amlai, Dhanpuri, Jampali, AMADAND, Baroud, Gare Palma IV/1

TWO STAR RATING : Rajnagar, Gare Pelma IV/2&3, Kanchan, Bishrampur, Amera

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing