बिलासपुर, 11 जून। एसईसीएल (SECL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (Chief Vigilance Officer) जयंत कुमार खमारी ने रायगढ़ क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा किया। मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री खमारी का एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्र में प्रथम दौरा कार्यक्रम था।
श्री खमारी ने रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली, बरौद, बिजारी खुली खदान एवं कोरीछापर साइडिंग का निरीक्षण किया गया तथा संध्या में उनके द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय में परस्पर संवाद सत्र में भाग लिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र डॉ. एचएस पांडे द्वारा पावर पाइंट के माध्यम से रायगढ़ क्षेत्र के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण दिया गया। दौरा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मुख्य सतर्कता अधिकारी ने छाल खुली खदान का निरीक्षण किया।
श्री खमारी के दौरा कार्यक्रम में मुख्यालय बिलासपुर से प्रकाश चन्द्र, महाप्रबंधक (सतर्कता), एन. नागेश्वर राव, महाप्रबंधक (वि / यॉ), राजीव कुमार चपरालिया, मुख्य प्रबंधक (ईएण्डटी), अनिल जैन, मुख्य प्रबंधक (खनन) एस. जे. जेनो, मुख्य प्रबंधक (खनन) एवं जी. मोहनेश चेंगप्पा, प्रबंधक (कार्मिक) के अलावा रायगढ़ क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित रहे।