बिलासपुर, 30 मार्च। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के मेगा प्रोजेक्ट की कुसमुंडा माइंस ने अब तक का सर्वाधिक उत्पादन दर्ज किया है। 29 मार्च की प्रथम पाली में उत्पादन का आंकड़ा 42.35 मिलियन टन पर पहुंचा। चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में अभी दो दिन शेष हैं।
इसे भी पढ़ें : सीआईएल चेयरमैन- डीपी कोयला मंत्री से मिले, DPE के मुद्दे पर हुई चर्चा!
एसईसीएल के कोरबा एरिया ने 7.52 मिलियन टन के लक्ष्य को हासिल करते हुए सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। कोरबा एरिया ने 7.60 मिलियन टन डिस्पैच दर्ज किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। ओबीआर में कोरबा क्षेत्र ने लक्ष्य पार कर लिया है। 29 मार्च की स्थिति में 18.80 एमकम का आंकड़ा दर्ज किया। यह स्थापना के बाद सर्वाधिक ओबीआर है।