कोरबा, 23 मार्च। एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट की दीपका माइंस के क्षमता विस्तार के लिए प्रस्तावित पर्यावरणीय स्वीकृति की लोक सुनवाई स्थगित कर दी गई है।
23 मार्च को नगर पालिका परिषद, दीपका क्षेत्र में लोक सुनवाई प्रस्तावित थी। जिला प्रशासन ने एक दिन पहले आदेश जारी कर लोक सुनवाई स्थगित कर दी।
दरअसल भूविस्थापितों के भारी विरोध और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोरबा द्वारा जिला प्रशासन को लिखित में बताया था कि लोक सुनवाई के दौरान व्यापक विरोध की संभावना है। भूविस्थापित पुर्नवास, रोजगार इत्यादि मांगों को लेकर निरंतर आंदोलन कर रहे हैं। इसके पूर्व कुसमुंडा खदान में पांच हजार भूविस्थापितों ने प्रदर्शन करते हुए उत्पादन बाधित किया था।
यहां बताना होगा कि एसईसीएल की दीपका खदान की 35 मिलियन टन से 40 मिलियन टन के लिए क्षमता विस्तार के लिए पर्यावण संरक्षण मंडल ने लोक सुनवाई सुनिश्चित की गई थी ।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …