बिलासपुर, 22 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की नेट वर्थ (consolidated) 14,359 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 2021-22 से 2023-24 के बीच 162% की भारी वृद्धि दर्ज हुई है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कपंनी की नेटवर्थ 5473 करोड़ रुपए थी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया सीवीओ त्रिपाठी ने एसईसीएल की गेवरा खदान का लिया जायजा
क्या होती है नेटवर्थ (Networth)?
किसी भी कंपनी की कुल संपत्ति (assets) में से देनदारी (liabilities) घटाने पर आने वाले मूल्य को नेट वर्थ कहा जाता है। नेटवर्थ किसी भी कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय मीट्रिक में से एक है और इसी से कंपनी की वित्तीय स्थिरता और वित्तीय प्रदर्शन के बारे में पता चलता है।
इसे भी पढ़ें : सदस्यता : एसईसीएल कंपनी स्तर पर HMS का दबदबा खत्म, BMS पहली बार टॉप पर
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एसईसीएल कोल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है । एसईसीएल में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खदान गेवरा और चौथी सबसे बड़ी माइन कुसमुंडा भी शामिल है ।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join