जेबीसीसीआई- XI की द्वितीय बैठक खत्म, सीआईएल प्रबंधन ने कहा – 10 सालों के लिए हो वेतन समझौता, यूनियन नेताओं ने किया खारिज

सोमवार को जेबीसीसीआई- XI की द्वितीय बैठक नई दिल्ली में हुई। कोल इंडिया प्रबंधन ने यूनियन के प्रतिनिधियों के समक्ष 10 साल के वेतन समझौते का प्रस्ताव रखा।

नई दिल्ली, 15 नवम्बर। सोमवार को जेबीसीसीआई- XI की द्वितीय बैठक नई दिल्ली में हुई। कोल इंडिया प्रबंधन ने यूनियन के प्रतिनिधियों के समक्ष 10 साल के वेतन समझौते का प्रस्ताव रखा। साथ ही इसके लिए एक कमेटी बनाने और कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद वेतन समझौता किए जाने की बात कही। प्रबंधन ने इससे संबंधित चार्टर ऑफ डिमांड भी प्रस्तुत करने कहा।

यूनियन के प्रतिनिधियों ने सीआईएल प्रबंधन के इस प्रस्ताव को विरोध करते हुए खारिज कर दिया। श्रमिक नेताओं ने कहा कि किसी भी स्थिति में 10 सालों के लिए वेतन समझौता मंजूर नहीं है। वेतन समझौता पांच वर्षों के लिए होगा।

यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके द्वारा संयुक्त रूप से चार्टर ऑफ डिमांड सौंप दिया गया है और इसमें 50 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग रखी गई है।

एचएमएस के नाथूलाल पांडेय ने बताया कि बताया कि जेबीसीसीआई- 11 की तृतीय बैठक अब जनवरी में होगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing