कोलकाता, 17 अप्रेल। कोल इंडिया (CIL) द्वारा ड्रेस कोड (Dress Code) निर्धारण करने के लिए गठित कमेटी की दूसरी बैठक बेनतीजा रही। यह बैठक कोलकाता स्थिति सीआईएल मुख्यालय में बुलाई गई थी।
बताया गया है कि गणवेश की राशि को लेकर बैठक में बात नहीं बनी। दरअसल पहली बैठक के सीआईएल प्रबंधन ने इस संदर्भ में एक रिवाइज ड्राफ्ट जारी किया था। इसमें ड्रेस के लिए 10,500 रुपए निर्धारित किए जाने का जिक्र था। जबकि पहली बैठक में चर्चा हुई थी कि ड्रेस के साथ जूता मोजा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु 12,500 रुपए की एडवांस राशि देने की बात भी हुई थी।
17 अप्रेल की बैठक में प्रबंधन ने कहा कि जूता उपलब्ध नहीं कराया जाएगा इसलिए रिवाइज ड्राफ्ट 10,500 रुपए का उल्लेख किया गया था। बैठक में उपिस्थत यूनियन प्रतिनिधियों ने 10,500 रुपए का अस्वीकार कर दिया।
बताया गया है कि चेयरमैन द्वारा भी इस संदर्भ में हस्तक्षेप किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। लिहाजा बैठक बेनतीजा रही। कहा गया है कि अब इसकी चर्चा उच्च स्तर पर होगी।