बिलासपुर, 11 अगस्त। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) द्वारा बिलासपुर मंडल के सक्ति स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य कराया जा रहा है।
एसईसीआर ने एक्स (ट्विटर ) पर जारी पोस्ट के माध्यम से बताया है कि आधारभूत संरचना के विकास हेतु भविष्य में बढ़ते हुए यात्री आकांक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत यह कार्य नितांत आवश्यक है। इस कार्य के संपन्न होने से बिलासपुर झारसुगुड़ा चौथी लाइन से सक्ति स्टेशन यार्ड जुड़ जाएगा। इस पूरे सेक्शन की क्षमता वृद्धि होगी।
दूसरी ओर एसईसीआर ने उक्त कार्य की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें श्रमिक बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के काम करते दिख रहे हैं। श्रमिकों ने न ही सेफ्टी शू धारण किए हैं और न ही हेलमेट। कुछ श्रमिक तो चप्पल पर दिखाई पड़ रहे हैं।
सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह के कार्य में नियोजित श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण धारण करवाने का नियम नहीं है? क्या रेलवे बगैर सुरक्षा उपकरणों के कार्य करवाता है?