बिलासपुर, 02 जनवरी। तरूण प्रकाश (Tarun Prakash) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है। इस नियुक्ति के पूर्व वे रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं दूरसंचार)/विकास के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
तरूण प्रकाश ने महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर मंडल कंट्रोल का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कंट्रोलर से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली।