नई दिल्ली, 21 अप्रेल। विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director) पद के लिए तीन मई को साक्षात्कार होगा।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DPT) के लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) द्वारा सात अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। सातों दावेदारों को साक्षात्कार के लिए तीन मई को बुलाया गया है। यह साक्षात्कार दोहपर 3.30 से 5.30 बजे तक चलेगा। यहां बताना होगा बोर्ड ने चेयरमैन पद के लिए 22 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन मंगाए थे। सीआईएल के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने भी आवेदन प्रस्तु किया था, लेकिन साक्षात्कार की अंतिम सूची में उनका नाम नहीं आया।
वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 30 जून तक का है। 1 जुलाई, 2023 से नए चेयरमैन की नियुक्ति हो जाएगी। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी श्री अग्रवाल ने एक फरवरी, 2020 को पदभार ग्रहण किया था।
PESB द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए नाम :
- अंबिका प्रसाद पंडा सीएमडी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड
- पीएम प्रसाद सीएमडी, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड
- मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआईएल
- अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त), एमडीसी लिमिटेड
- प्रभुदयाल चिरानियां, सीनियर जीएम, बीएसएनएल
- अशोक वर्णवाल (आईएएस), प्रधान सचिव (वन विभाग), मध्य प्रदेश
- आलोक सिंह (आईआरएस), आयकर आयुक्त