बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगभग आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के कारण घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 54 हजार पांच सौ अंक के स्तर के आस-पास बंद हुआ और निफ्टी 16 हजार तीन सौ अंक के नजदीक रहा।
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शून्य दशमलव छह-सात प्रतिशत की गिरावट से यानी कि तीन सौ 65 अंक नीचे आकर 54 हजार चार सौ 71 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शून्य दशमलव छह-सात प्रतिशत नीचे आकर एक सौ नौ अंक की गिरावट के साथ 16 हजार तीन सौ दो पर बंद हुआ।
विस्तारित बाजार की बात करें तो बीएसई मिडकैप सूचकांक एक दशमलव आठ-नौ प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि स्मॉक कैप सूचकांक भी एक दशमलव छह-सात प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …