पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज प्रमुख शहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्यों के नेशनल असेम्बली से बहिर्गमन के बाद श्री शरीफ को प्रधानमंत्री चुना गया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। लेकिन नेशनल असेम्बली के सत्र से पहले उनकी पार्टी के सदस्यों के त्यागपत्र के बाद असेम्बली में कुरैशी की दावेदारी खत्म हो गई।
अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद नए प्रधानमंत्री का चयन किया जा रहा है। इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से हटने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। वे तीन वर्ष, सात महीने और 23 दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे।
मीडिया की खबरों के अनुसार सदन के अध्यक्ष असद कासिर के त्यागपत्र के बाद अयाज सादिक ने अध्यक्षता की। मतगणना संपन्न होने के बाद श्री सादिक ने घोषणा की कि श्री शहबाज शरीफ के समर्थन में 174 सदस्यों ने मतदान किया और बहुमत से श्री शरीफ के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …