RBI Governor Shaktikanta Das
RBI Governor Shaktikanta Das

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की बैंकिग क्षेत्र में ख्याति अब दुनिया भी मानने लगी है। शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। उन्‍हे ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

प्रधानमंत्री मोदी ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को दूसरी बार इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। पीएम ने कहा कि आरबीआई में उनके नेतृत्व,आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम को मान्यता मिली है।

आरबीआई ने बीते मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में उन्हें A+ ग्रेड देकर दुनिया का टॉप बैंकर करार दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ग्रेड कैटेगरी में सिर्फ 3 सेंट्रल बैंकर ही शामिल हैं। शक्तिकांत दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी A+ रेटिंग मिली है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को बेहतर आर्थिक प्रबंधन के लिए मिला यह सम्मान

शक्तिकांत दास को महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर नियंत्रण के लिए यह सम्मान दिया गया है। वे पिछले साल भी टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे, उन्हें A+ रेटिंग मिली थी। आरबीआई गवर्नर दास को पिछले वर्ष जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

  • Website Designing