नई दिल्ली, 03 सितम्बर। सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) के शेयर बिक्री की मुखालफत शुरू हो गई है। श्रमिक संगठन सीटू ने इसके विरोध में आंदोलन का आगाज किया है।
रांची स्थित सीएमपीडीआई मुख्यालय में CITU से सम्बद्ध NCOEA ने गेट मीटिंग की। सीटू के वरिष्ठ नेता एवं NCOEA के अध्यक्ष डीडी रामनंदन, जनरल सेक्रेटरी आरपी सिंह ने गेट मीटिंग को संबोधित किया और सीएमपीडीआई के शेयर बिक्री की सीआईएल प्रबंधन की योजना की जानकारी दी।
श्री रामनंदन ने इससे पड़ने वाले असर के बारे में भी बताया। सीटू के नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में सीएमपीडीआई के शेयर बिक्री को लेकर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यहां बताना होगा कि 23 अगस्त को AGM में CIL चेयरमैन पीएम प्रसाद ने बताया था कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) को सूचीबद्ध कराने की दिशा में काम हो रहा है। इसके बाद सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) की लिस्टिंग होगी।
कोल इंडिया के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों से कहा था कि हमने बैंकों की पहचान कर ली है। सबसे पहले, हम बीसीसीएल को सूचीबद्ध करेंगे, और उसके बाद सीएमपीडीआई को सूचीबद्ध किया जाएगा।
कोल इंडिया ने 2022 में कहा था कि उसके बोर्ड ने कंपनी के पास मौजूद बीसीसीएल की चुकता शेयर पूंजी के 25 प्रतिशत के विनिवेश और उसके बाद शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
कोल इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत कोकिंग कोल और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट ने पिछले वित्तीय वर्ष में क्रमशः 502.88 करोड़ रुपये और 366.95 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।