शत्रुघ्न सिन्हा लड़ेंगे आसनसोल लोकसभा सीट का उपचुनाव

दो पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी उपचुनाव लड़ेंगे।

दो पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी उपचुनाव लड़ेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी के उम्मीदवार होंगे और बाबुल सुपियो बल्लीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार होंगे।

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।” ममता बनर्जी ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बल्लीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी- मानुष!”

आसनसोल लोकसभा सीट यहां से दो बार के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के पिछले साल बीजेपी छोड़ने और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी। वहीं बल्लीगंज विधानसभा सीट टीएमसी सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing