नागपुर, 03 मई। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन गठित केंद्रीय ठेका श्रम सलाहकार बोर्ड (Central Contract Labour Advisory Board) की 102वीं बैठक नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित व्ही.व्ही. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान में आयोजित हुई।

इस बैठक में एचएमएस नेता शिवकुमार यादव के साथ ही उपस्थित बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सुझाव बोर्ड के समक्ष रखे। जिसके फलस्वरूप कोलकाता, चेन्नई और चंडीगढ़ में कार्यरत सैकड़ों ठेका मज़दूरों से संबंधित कई निर्णय बोर्ड द्वारा लिए गए।

बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डे, मुख्य श्रमायुक्त (केंद्र), नई दिल्ली, अवर सचिव (सीएसीएलबी), संयुक्त एवं बोर्ड के सदस्य शिवकुमार यादव के अलावा अन्य तीन सदस्य भी उपस्थित रहे।

  • Website Designing